Thursday, March 5, 2009

अब दिक्टाफोंन कोर्ट मैं इस्तेमाल होंगे

अदालतों में बड़ते वर्कलोड को कम करने के लिए अब जर्मनी तकनीक पर आधारित दिक्टाफोंन यंत्र अब जल्दी ही दिल्ली की अदालतों में शुरू होने जा रही है। इस तकनीक के लागु होते ही दिल्ली की अदालते आधुनिकता की श्रेणी में अक कदम और आगे बाद जायेगी । हाई कोर्ट के आर्डर पर जल्दी ही दिल्ली की जिला अदालतों में जजों को दिए जायेंगे । इसी महत्वाकांक्षी परियोजना को अमली जमा पहनाने हेतु राजधानी की सभी जिला अदालतों में एक विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए सकारात्मक बात ये है की इस बार ये भी तय किया गया कि ये परियोजना सिर्फ़ कागजों पर न रह कर जितनी जल्दी हो सके मूर्त रूप ले सके। इस नई योजना में जज अपनी स्टेटमेंट रिकार्ड करके स्टेनो को देंगे. स्टेनो उसे टाइप करेगा. ऐसा करने से जहा टाइम की बचत होगी, वही वोर्क्लोद भी कम होगा.