Monday, March 16, 2009

दोस्त और दोस्ती

किसी ने पूछा दोस्त क्या है ?

मैने काँटो पैर चल कर बता दीया

कितना प्यार करोगे दोस्त को?

मैने पूरा आसमान दिखा दिया

कैसे रखोगे दोस्त को?

मैने हल्के से फूलों को सेहला दिया

किसी की नज़र लग गयी तो ?

मैने पल्को में उस को चुपा लिया

जान से भी प्यारा दोस्त किसे केहते हो ?

मैने आपका नाम बता दिया

हमें जरुरत नही

फूलो से कह दो महकना बंद कर दे,
की उनकी महक की कोई जरूरत नही....
सितारो से कह दो चमकना बंद कर दे,
की उनकी चमक की कोई जरूरत नही....
भवरो से कह दो अब ना गुनगुनाये,
की उनकी गुंजन की कोई जरुरत नही....
सागर की लहरे चाहे तो थम जाये,
की उनकी भी कोई जरुरत नही....
सुरज चाहे तो ना आये बाहर्,
की उसकी किरणो की भी जरुरत नही....
चाँद चाहे तो ना चमके रात भर,
की उसके आने की भी जरुरत नही....
वो जो आ गये हैं इस जहाँ में,
तो दुनिया मे और किसी खूबसूरती की जरुरत नही।

By- Pawan Kumar

असली खूबसूरती

खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए एक दुआ है

ख़ूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए

ख़ूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए

और किसी के प्यार के रंग मे रंग जाए

ख़ूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समझे

खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो

खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से कहानियाँ

ख़ूबसूरत है वो आँखे जिनमे कितने खूबसूरत ख्वाब समा जाएँ

खूबसूरत है वो आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाएँ

खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए

खूबसूरत है वो कदम जो अमन और शान्ति का रास्ता तय कर जाएँ

खूबसूरत है वो सोच जिस मे पूरी दुनिया की भलाई का ख्याल आ जाए

जिंदगी एक रात है

जिंदगी एक रात है, जिस में न जाने कितने खवाब है।

जो मिल गया वो अपना है,जो टूट गया वो सपना है।

ये मत सोचो की जिंदगी में कितने पल है,

ये सोचो की हर पल में कितनी जिंदगी है

Sunday, March 15, 2009

TEN tips for 2009.

Always smile when your boss is around.


Nothing is impossible.


Rest and relax.



Save for rainy days.




Rely on your trusted partner to watch your back.





Exercise to maintain good health.


Stay focused on your job.


Aim for greater heights.



Do not get into trouble.



By- Pawan Kumar





हम सात आठ हैं



By- Pawan Kumar