Tuesday, December 29, 2015

आश्चर्य : इस नदी मेें बसता है इंद्रधनुष



कानो क्रिस्टल, कोलंबिया की नायाब और बेहद खूबसूरत नदी है। इस नदी की खूबसूरती के आगे हर रंग आपको फीका लगेगा।  इस नदी के अलग-अलग हिस्से लाल, नीले, पीले, हरे और काले रंग में नजर आते हैं। इस नदी में रंगों का जादू उन फूलों की वजह से है, जो इसके अंदर गर्मी से लेकर बरसात तक खिलते हैं।

इस नदी में उगने वाले पौधे व फूल पानी के आधे अंदर व आधे बाहर दिखते हैं, जो कि इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। इस नदी की सुंदरता के कारण यह कई प्रकार के जीव-जंतुओं का मनपसंद ठिकाना बन गई है। कोलंबिया की इस नदी को कुदरत ने अपने दोनों हाथों से संवारा है। इसके रंग-बिरंगे पानी के अलावा इसकी रेत से एक मादक खुशबू भी आती है।


कानो की सभी सुंदरता को बरसात के मौसम के बाद देखा जा सकता है। सूरज की रोशनी जब इस पर पड़ती है तो लगता है मानो इंद्रधनुष के अलग अलग रंग अपने आप ही उभर कर आ रहे हैं। अगर आप कभी भी कोलंबिया घूमने जाते हैं तो इस नदी में नहाना न भूलें।