Friday, April 14, 2017

ट्रम्प द्वारा बमो की अम्मी का प्रयोग

ट्रम्प के MOAB (मदर ऑफ़ ऑल बम) के गिरने के बाद पाकिस्तान कह रहा है कि अफगानिस्तान के 500 लोग मरे हैं। वहीँ अफगानिस्तान कह रहा की ट्रम्प के सभी बमो की अम्मी द्वारा किये गए हमले में पाकिस्तान के 500 लोग मर गए। वहीँ ट्रम्प वाइट हाउस में प्याज के पकोड़े खाते हुए सोच रहा है कि जब दोनों ही देशों से कोई नहीं मरा, तो मरने वाले 500 कोन देश के थे। ट्रम्प ने पुदीने की चटनी मंगाई और कहा कि इ तो कंफर्म है कि 500 मरे हैं। जब कोई जिम्मेवारी नहीं लेगा तो 2 चार बमो की अम्मी और गिरा दी जाए। सूचना फनहित में जारी,,,,,,,,,

सड़ जी का अप्रैल फूल

सड़ जी के अथक प्रयासों के बाद आखिरकार वजीर-ए-आला ने EVM का चुनाव में प्रयोग न करने का लॉलीपॉप उन्हें दे दिया है। सड़ जी को विश्वास दिलाया गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में EVM का इस्तेमाल नहीं होगा। 😂😂😂

सड़ जी बहुत खुश थे कि उनकी एक मांग मान ली गई है। (ये अलग बात है कि राष्ट्रपति चुनाव में इसकी जरुरत नहीं पड़ती) अब सड़ जी खुश थे कि उनकी मांग स्वीकार होने की प्रथम सीढ़ी उन्होंने चढ़ ली है। सड़ जी ने अति उत्साह में कैबिनेट की बैठक बुला ली और कहा कि मांगों की लिस्ट बनाओ, वजीर-ए-आला को भेजनी है। उन्होंने हमें राष्ट्रपति चुनाव में EVM का प्रयोग न करने का भरोसा दिलाया है। सड़ जी की इसी बात पर सभी चुप। एक मंत्री ने तो अपने बचे-खुचे बाल भी नोच डाले। कुछ ने तो सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। 
सड़ जी हैरान, आखिर ये सब क्यों हो रहा है। सबको खुश होना चाहिए था। तभी एक सेवादार आया और बोला " हुजूर, जान की सलामती की दुआ मिले तो कुछ अर्ज करू।" सड़ जी का इशारा पाकर सेवादार बोला- हुजूर, राष्ट्रपति चुनाव में तो EVM इस्तेमाल नहीं होता। 

अब सड़ जी को समझ आया कि उन्हें अप्रैल फूल बनाया गया है। उन्होंने तुरंत फरमान सुनाया कि इस बात को गोपनीयता की श्रेणी में रख दिया जाये। ये बात बाहर न जाये और न ही RTI में इसकी जानकारी दी जाये। 

नोट- इस घटना के सभी पात्र काल्पनिक हैं। जिनका किसी वास्तविक व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। अगर कोई इसे खुद की या अपने किसी प्रिय की घटना मान भी लेता है तो उससे मुझे फर्क नहीं पड़ेगा। 😂😂😂

सूचना- फनहित में जारी